12 Mar 2025, Wed

Russia Ukraine War: यूक्रेन सरकार ने रूस से बातचीत करने के संकेत दिए

मास्को। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। समाचार एजेंसियों के अनुसार यूक्रेन सरकार रूस से बातचीत करने के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रूसी और यूक्रेनी सरकारों ने शुक्रवार को बातचीत के लिए एक खुलेपन का संकेत दिया।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गेई न्याकिफोरोव ने सोशल मीडिया पर कहा, आक्रमण शुरू होने के बाद से कूटनीति के लिए आशा की पहली झलक पेश की गई है। सर्गेई न्याकिफोरोव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “यूक्रेन युद्धविराम और शांति के बारे में बात करने के लिए तैयार था और रहेगा। प्रवक्ता ने बाद में कहा कि यूक्रेन और रूस बातचीत के लिए जगह और समय पर चर्चा कर रहे हैं।
राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने जारी किया वीडियो
वहीं, इससे अलग यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी करके बताया कि वह इस संकट की घड़ी में देश में ही हैं। वही नहीं, उनका पूरा परिवार देश में है। वीडियो में ज़ेलेंस्की ने कहा है, “हम यहां हैं। हम कीव में हैं। हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं।’
इससे पहले एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा था कि रूस ने उन्हें टारगेट नंबर पर माना है। उन्होंने कहा था, ‘मैं यूक्रेन में हूं। मेरा परिवार यूक्रेन में है। मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं। वे यूक्रेन के नागरिक हैं। हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहले टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट पर है।’
इसी बीच वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बात की। जो बाइडेन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच प्रतिबंधों तथा रक्षा सहायता पर बातचीत हुई। व्हाइट हाउस ने बताया कि बातचीत करीब 30 मिनट तक चली। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि “ठोस रक्षा सहायता और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ युद्ध-विरोधी गठबंधन” पर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *