3 Jul 2025, Thu

गढ़वाली समुदाय की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

देहरादून/दिल्ली। गढ़वाली महिलाओं एवं गढ़वाली समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने जतिन उर्फ खाटू निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जिला-हरिद्वार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

बता दें सोशल मीडिया पर गढ़वाली समुदाय के लोगों को गाली देने के आरोप में नौ अप्रैल को शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। आरोपी पर एसएसपी अजय सिंह ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने के साथ ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया। शुक्रवार को आरोपी थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस दौरान उसे गिरफ्तारी कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ दून के राजपुर, वसंत विहार और हरिद्वार के रानीपुर थाने में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *