30 Jun 2025, Mon

Bijapur Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में तीन जवान शहीद

बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला बोल दिया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 15 जवान घायल हुए हैं।

इस नक्सली हमले में CRPF के कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ STF-DRG के तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 15 जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए राजधनी रायपुर भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह हमला CRPF के कोबारा कमांडो, छत्तीसगढ़ STF-DRG के जवानों पर गश्ती के दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर किया. नक्सलियों ने ये हमला उसी जगह पर किया है, जहां 2021 में 22 जवान शहीद हुए थे। इस हमले को अंजाम देकर नक्सलियों ने एक बार फिर से चोट दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *