देहरादून। कोरोना के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड में स्वास्थ्य, परिवहन, खाद्य, पेयजल, सफाई पुलिस, परिवहन को छोड़कर अन्य सभी कार्यालयों को 19 मार्च से 25 मार्च के अंत तक बंद कर दिया गया। उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम तथा अन्य आवश्यक कार्य के लिए विभाग के कर्मचारी अधिकारी को सेवा देने के लिए अधिकृत किया गया है तो वह जिलाधिकारी के आदेश को मानने के लिए बाध्यकारी होगा।
स्वास्थ्य, परिवहन, विद्युत, पेयजल, खाद्य आपूर्ति, पुलिस, सफाई को छोड़कर सभी कार्यालय 19 से 25 तक रहेंगे बंद
