2 Aug 2025, Sat

रसोई गैस की पाइपों से सप्लाई शुरू

हरिद्वार। धर्मनगरी में पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई होनी शुरू हो गई है। ज्वालापुर में अंबेडकरनगर निवासी भाजपा नेत्री वंदना सिंह के घर जोड़े गए पहले कनेक्शन से महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत हुई। उम्मीद है कि एक साल के अंदर हरिद्वार के हर घर में इस योजना से गैस की आपूर्ति की जाएगी। शनिवार को शाम करीब साढे़ चार बजे अंबेडकरनगर में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने रसोई गैस पाइप लाइन योजना का शुभारंभ किया। इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योजना को अमल में लाने के लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। एक साल के अंदर इसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार विधायक बने थे, तब हरिद्वार में बिजली पानी के लिए आंदोलन होते थे, लेकिन अब गर्व होता है। शहर में पानी, बिजली और सीवरेज की सुविधाएं भाजपा ने मुहैया कराई हैं। अब भाजपा का लक्ष्य हरिद्वार को चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित करने का है। जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई जाएगी। इस दौरान नेपाल सिंह, राजेंद्र कटारिया, आशीष वाल्मीकि, श्यामल, नरेश शर्मा, विजयपाल, योगेंद्र पाल रवि समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गेल कंपनी के अधिकारी मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *