देहरादून। नए साल के जश्न को मनाने को लेकर विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। औली में बिछी बर्फ की सफेद चादर के बीच नए साल का जश्न मनाने को लेकर बड़ी संख्या में देश विदेश से पर्यटक पहुंच रहे है। इस साल बर्फबारी होने के कारण पर्यटकों को औली काफी भा रहा है। समुद्र तल से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित औली स्कीइंग के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, जिसको लेकर देश विदेश से पर्यटक स्कीइंग और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी तादाद में औली पहुंच रहे हैं। नए साल के जश्न को लेकर औली में होटलों और हट स्वामियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नए साल का जश्न मनाने को लेकर औली पहुंचे पर्यटक जमी बर्फ में स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं। साथ ही पर्यटकों को औली में मौजूद स्नो बाइक खूब भा रही है, जिसकी सवारी करके वे लोग आनंद उठा रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने बर्फ पहली बार ही देखी है और औली के बारे में जितना सुना था। यह उससे बेहद खूबसूरत है. साथ ही पर्यटकों का कहना है कि कड़ाके की ठंड के बावजूद भी औली की सुंदरता को देखकर ठंड का अहसास नहीं हो रहा है।
—————————— ——————–
चटक धूप और बर्फ को देख खुश हुए दिल्ली-नोएडा से चकराता पहुंचे पर्यटक
देहरादून। देहरादून के थोड़ा कम मशहूर लेकिन बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल चकराता में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटक स्थल चकराता में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। बर्फ की तलाश में चकराता पहुंचे पर्यटक आस-पास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहुंचकर बर्फ का आनंद ले रहे हैं। इन स्थानों में खासकर लोखंडी, देवबंद, बुधेरघाटी व कोटीकनासर दिन भर पर्यटकों से गुलजार दिख रहे हैं। पर्यटक यहां कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी के बीच जमकर मौसम का आनंद उठा रहे हैं। यहां आने वाले पर्यटकों में मुख्यतः दिल्ली और आस-पास के इलाकों से हैं। यहां बर्फ तो है ही चटक खिली हुई धूप भी है और यह कोहरे से पटे शहरों में एक सपने जैसा ही है। नोएडा से आईं सिमरन कहती हैं कि मैदानों में धुंध के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। चकराता में विजिबिलिटी होने के कारण मौसम बेहद खुशनुमा है। इसी तरह दिल्ली से आए लक्की कांबोज कहते हैं कि वह चकराता पहली बार और अब बार-बार आएंगे। लक्की कहते हैं कि उन्हें यह जगह शिमला से भी अच्छी लगी है और बच्चे खूब एन्जॉय कर रहे हैं। बस अब बर्फबारी का इंतजार है।