17 Sep 2025, Wed
देहरादून। डोईवाला ब्लाक के लच्छीवाला में नेपाली मूल की 24 वर्षीय नवविवाहिता ने पंखें से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। महिला की शादी बीते अप्रैल माह में अंकुर नाम के युवक से हुई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। पूर्व ग्राम प्रधान राजेश गुरुंग ने बताया कि घर में किसी भी तरह की परेशानी या कोई मनमुटाव नहीं था। पति को छोड़कर घर में सभी लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पति देहरादून में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गया था। महिला के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, जो शुक्रवार सुबह तक डोईवाला पहुंच जाएंगे। वहीं, डोईवाला कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि नेपाली मूल की महिला ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *