uksb logos
देहरादून। उत्तराखंड में भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं इन सबके बीच देहरादून की जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में हो रही भारी बारिश के चलते सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सहस्त्रधारा जोन में हो रही भारी बारिश एवं सुंदर वाला ईश्वर बिहार में जंगल से ज्यादा पानी बहने की सूचना पर एसडीआरएफ को एक्टिवेट कर दिया गया है। उक्त संबंध में थाना रायपुर नगर निगम व सम्बंधित लेखपाल को सूचना से अवगत करा दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला आपदा प्रबंधन द्वारा तहसील कन्ट्रोल रूम में तथा वयरलैस सेट के माध्यम से पुलिस विभाग व एस0डी0आर0एफ0 को भी अलर्ट हेतु अवगत करा दिया गया है। उत्तराखंड में भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हैं इन सबके बीच देहरादून की जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में हो रही भारी बारिश के चलते सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सहस्त्रधारा जोन में हो रही भारी बारिश एवं सुंदर वाला ईश्वर बिहार में जंगल से ज्यादा पानी बहने की सूचना पर एसडीआरएफ को एक्टिवेट कर दिया गया है। उक्त संबंध में थाना रायपुर नगर निगम व सम्बंधित लेखपाल को सूचना से अवगत करा दिया गया है
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला आपदा प्रबंधन द्वारा तहसील कन्ट्रोल रूम में तथा वयरलैस सेट के माध्यम से पुलिस विभाग व एस0डी0आर0एफ0 को भी अलर्ट हेतु अवगत करा दिया गया है।
उधर जिला प्रशासन ने स्कूलों के बंद के भी आदेश जारी कर दिए हैं। संबंधित प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विदयालय / आंगनवाडी केंद्र/मदरसे को निर्देशित किया जाता है की ज़िला अधिकारी देहरादून द्वारा मुझे यह कहने के निर्देश प्राप्त हुए है कि भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत कल दिनांक 05-09-2022 को मसूरी क्षेत्र, देहरादून नगर क्षेत्र, सहस्त्रधारा क्षेत्र,मालदेवता क्षेत्र अंतर्गत संबंधित शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद रहेंगे। अतः उक्त के क्रम में संबंधित संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें. साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी / उप शिक्षा अधिकारी रायपुर, सहसपुर को इस निर्देश के साथ कि आप भी अपने स्तर से अपने अधीनस्थ संबंधित क्षेत्र अंतर्गत विदयालयो को अवगत कराना सुनिश्चित करें।