देहरादून। उत्तराखण्ड सचिवालय में सोमवार को काई बैठक नहीं होगी यानी अब उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार का दिन ‘नो मीटिंग डे’ होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में एक बड़ा निर्णय लेते हुए अधिकारियों को सोमवार को जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की समस्याओं को सुनने का फैसला किया है। सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिनों पूर्व ही सोमवार को ‘नो मीटिंग डे’ की बात कही थी।