13 Mar 2025, Thu

पुंछ : पाकिस्तान की फायरिंग में फंसे 50 बच्चे चमत्कारिक रूप से बचे

जम्मू/नई दिल्ली (हि.स.) । संघर्ष विराम उल्लंघन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने के साथ ही पाकिस्तान ने शनिवार को पुंछ जिले के बालाकोट, मनकोट और मेंढर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट भारतीय चौकियों और आसपास के गांवों पर भारी गोलाबारी की।

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह करीब 9 बजे बालाकोट में फायरिंग की और मोर्टार दागे। उसके बाद करीब 10 बजे मनकोट और मेंढर सेक्टरों में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।
पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में ग्रामीणों को भी नहीं बख्शा गया और बालाकोट सेक्टर में भारतीय सीमा के आसपास के गांवों को निशाना बनाया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालकोट में स्कूल जाने के लिए आए 50 छात्र गोलाबारी में फंस गए थे। उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया और जब गोलाबारी थम गई तो उन्हें सुरक्षित उनके घरों को भेज दिया गया। कुछ इसी तरह छोटे स्कूली बच्चों के भी अपने स्कूलों में फंसने की सूचनाएं बालाकोट सेक्टर के अन्य इलाकों से भी मिली हैं। हालांकि उन्हें भी सुरक्षित निकाल कर घरों को भेज दिया गया। सीमापार से होने वाली फायरिंग के मद्देनजर शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट सेक्टर में पांच किलोमीटर के आसपास के स्कूलों को बंद करना पड़ गया।
पुंछ के उप मजिस्ट्रेट राहुल यादव के अनुसार पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है और सीमावर्ती निवासियों को उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान की सेना ने बालाकोट सेक्टर से शुरुआत की और उसके बाद मेंढर एवं मनकोट सेक्टरों में भी फायरिंग की। मेंढर सेक्टर के एक खुफिया अधिकारी के अनुसार 50 किमी के क्षेत्र में लगभग 40 से 50 गांव गोलाबारी से प्रभावित हुए। बालाकोट में एक वाहन और मवेशी शेड को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
11 सितम्बर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के हाजीपुर सेक्टर में भारत की जवाबी कार्रवाई में कम से कम दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। भाजपा सरकार द्वारा 5 और 6 अगस्त को अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारतीय चौकियों एवं उसके आसपास के गांवों को लगातार निशाना बना रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *