ऋषिकेश। ऋषिकेश के मीरा नगर के रिहायशी क्षेत्र में एक गुलदार के एक घर में घुसने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है थी कि गुलदार किस घर में है इसी दौरान गुलदार ने रेंज अधिकारी पर हमला बोल दिया। इस हमले में वह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आज गुरुवार को ऋषिकेश के मीरा नगर गली नंबर 14 स्थित नंद किशोर त्यागी के घर में एक गुलदार घुस गया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंज अधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन सिंह नेगी मकान के भीतर घुसे तो गुलदार ने उन पर झपट्टा मार दिया। इस हमले में रेंज अधिकारी घायल हो गए।रेंज अधिकारी के चेहरे और हाथ में गुलदार ने हमला किया है। यहां से गुलदार बाहर निकल कर बगीचे में छुप गया। हमले में घायल रेंज अधिकारी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए ले जाया गया है।
वहीं, मीरा नगर में आए गुलदार द्वारा दहशत का माहौल बनने और रेंजर ऋषिकेश को घायल करने की घ्टना पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने वनकर्मियों को सतर्क रहते हुए गुलदार को तय समय के भीतर पकड़ने के निर्देश दिए।
घटनास्थल पर पहुंचे श्री अग्रवाल ने मुआयना किया। उन्होंने लोगों को धैर्य धारण करने की सलाह की। कहा कि घटना स्थल से दूर रहे। बताया कि यहाँ पर गुलदार की आमद काफी दिनों से ज्यादा देखने को आई है। यहाँ एक पिंजरा नियमित लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने स्थानीय लोगों को सक्रिय रहने को कहा। श्री अग्रवाल जी ने रेंजर के साथ हुई घटना पर वन कर्मियों को सतर्कता के साथ गुलदार को पकड़ने को कहा। इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुंदरी कंडवाल आदि लोग मौजूद रहे।
बतादें कि गुरुवार को मीरानगर गली नंबर 14 में एक घर के भीतर गुलदार घुस आया। इससे घर मे मौजूद सदस्यों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पाकर ऋषिकेश रेंजर भी उक्त घर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने की कोशिस करने लगे, तभी गुलदार के द्वारा हमला करने पर उनके चेहरे में चोट लग गयी।