6 Jul 2025, Sun

किश्तवाड़ में पीडीपी नेता के अंगरक्षक की आतंकियों ने छीनी राइफल, कर्फ्यू लगा

किश्तवाड़ (हि.स.)। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने एक बार फिर अशांति फैलाने का प्रयास किया है। आतंकी शुक्रवार दोपहर पीडीपी के जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन शेख के अंगरक्षक की राइफल छीनकर फरार हो गए।

इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके साथ ही क्षेत्र में सुरक्षबलों को अलर्ट कर दिया गया है। इस वारदात के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किश्तवाड़ इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंगरेज सिंह राणा ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि किश्तवाड़ के गुरियान इलाके से पीडीपी के जिला अध्यक्ष  शेख नासिर के एक प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) से आतंकियों द्वारा राइफल छीनी गई है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की धर-पकड़ के लिए नाके लगाए गए हैं तथा क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *