18 Oct 2025, Sat

चमोलीः पैनगढ़ के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करने को मजबूर

लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते फरवरी से बंद है रोपवे

थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकासखंड के पैनगढ़ के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं। दरअसल पैनगढ़ गांव और हरमनी को जोड़ने वाला एकमात्र रोपवे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते फरवरी से बंद पड़ा है, जिसके कारण आवागमन करने में लोगों को परेशानी हो रही हैं। दरअसल रोपवे के अलावा अन्य एक मात्र विकल्प संपर्क मार्ग एनएच 109 पर स्थित हरमनी पैदल मार्ग है, इस मार्ग में भारी बरसात के कारण चट्टानों से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं, जिसके कारण कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।  रोपवे के अलावा राहगीरों को दूसरा विकल्प यही हैं कि वह इस खतरनाक रास्ते से सफर कर अपने गंतत्व्य तक पहुंचे या फिर किसी गांव में ठहरकर समय गुजारें। ऐसी स्थिति में लोग जान हथेली में लेकर इस मार्ग से गुजर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 में बना यह रोपवे लोनिवि थराली की लापरवही के चलते फरवरी से बंद है, जिसके कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पैदल इस खतरनाक संपर्क मार्ग से हरमनी आ रहे हैं।

इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने  कई बार अधिशासी अभियंता लोनिवि थराली को बताया, किंतु अभी तक रोपवे का संचालन शुरू नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *