देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियों जल स्तर बढ़ गया है, जिससे नदियां उफान पर है। चमोली जिले में गंगा अलकनंदा की सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ गया है पिंडर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा का जलस्तर देर रात अचानक बढ़ने से लोग दहशत में आ गए। वहीं चमोली, रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में भी अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुच गई। उधर, कुमाऊं में धौली और काली नदी के जलस्तर में और अधिक वृद्धि हो गई है। ऋषिकेश में शुक्रवार रात करीब आठ बजे गंगा का जलस्तर अचानक बढ़कर खतरे के निशान के पास पहुंच गया। प्रशासन ने गंगा तटीय इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया है।