देहरादून। कोविड वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सरकार ने अब एक अहम कदम उठाया है सरकार अब हर परिवार को एक मेडिकल किट उपलब्ध कराएगी।
उत्तराखंड सरकार राज्य स्तरीय क्लीनिकल टेक्निकल कमेटी की संस्तुति के आधार पर मेडिसन किट उपलब्ध कराएगी। राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार यह दवा राज्य के सभी परिवारों को दी जाएगी, परंतु 2 वर्ष से कम बच्चों, गर्भवती महिलाओं , स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा लीवर के रोगियों को यह दवा अनुमन्य नहीं है। पत्र में इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।
इस मेडिसिन किटी के वितरण में बी.एल.ओ./ आंगनवाड़ी , आशा कार्यकत्री /ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी/ ग्राम प्रधान/ स्वयंसेवी संस्थाओं /नगर क्षेत्र के वार्ड मेंबर/ निगम क्षेत्र के पार्षद आदि का सहयोग लिया जाएगा।