देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने तीन आईएएस अफसरों को नोडल अधिकारी बनाया है। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री राधा रतूड़ी ने आज यह आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में समस्त ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के निबंधन विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी सचिव नीरज खैरवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रदेश के सभी निकायों में सैनिटाइजेशन सफाई की व्यवस्था के लिए प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन तथा प्रदेश में लौट रहे प्रवासियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर आदि व्यवस्थाओं के लिए हरीश चंद्र सेमवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।