देहरादून। केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून हवाई अड्डा की नई टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण किया और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
केंद्रीय मंत्री निशंक ने आज हवाई अड्डा सलाहकार समिति देहरादून की बैठक ली, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को हवाई अड्डे में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून हवाई अड्डा के अध्यक्ष के रुप में बैठक मेें सम्मिलित हुए। निशंक ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की तथा विस्तारीकरण एवं विकास संबंधी कार्यों की समीक्षा कर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास संबंधी कार्य जल्द पूर्ण किए जाएं।