29 Jun 2025, Sun
देहरादून। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्री अशोक तिवारी ने उत्तराखंड की  राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से मिलकर अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के नाम उनसे व्यक्तिगत चैक सहयोग स्वरूप लेकर की।

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राजभवन में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सहयोग राशि भेंट की। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण भारतीय जनमानस की आकांक्षाओं, भावनाओं तथा आस्था का प्रतीक है। मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता का संदेश देने वाले जन-नायक है।
इस अवसर पर अशोक तिवारी ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी को घर घर जाकर श्री राम जन्म भूमि की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। उत्तराखंड के प्रत्येक नगर, गांव, बस्ती के हर हिंदू परिवार तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति उत्तराखंड के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर राम मंदिर का साहित्य देंगे एवं उनका सहयोग लेंगे ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह शशीकांत दीक्षित, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख जगदीश, उत्तराखंड के  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रांत प्रचारक युद्धवीर, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री रविदेव आनंद, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार एवं नीरज मित्तल उपस्थित रहे।
वहीं राम जन्मभूमि में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह अभियान के तहत महाराणा प्रताप नगर में समाज में जन जागृति हेतु दोपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया । यह रैली चंद्रबनी मेला ग्राउंड से आरंभ होकर चोइला,भक्तों वाला, ट्रांसपोर्ट ,सेवला होते हुए चक्की टोला पर समाप्त हुई । रैली के दौरान जय घोष गीतों और भजनों के द्वारा संपूर्ण वातावरण राममयी रहा, जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ संपूर्ण यात्रा के दौरान ओजस्वी उद्घोष के द्वारा रैली में रोमांच बनाए रखा ।
कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया।
अंत में चमन विहार शाखा द्वारा आयोजित खिचड़ी प्रशाद के कार्यक्रम के द्वारा यात्रा का समापन किया गया, और सभी राम भक्तो ने खिचड़ी प्रसाद रूप में ग्रहण की ।
इस दो पहिया वाहन रैली के संयोजक श्रीमान ओम वीर राघव के साथ इस अभियान के प्रांत प्रचार प्रमुख  हिमांशु अग्रवाल , नगर कार्यवाह संजय तोमर,  सह महानगर कार्यवाह महेंद्र, महानगर व्यवस्था प्रमुख प्रवीण जैन , मयंक गौड़ , अनुराधा वालिया, मंजू कौशिक, पुष्कर चौहान, पार्षद सुखबीर बुटोला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *