देहरादून। मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना का शासनादेश जारी हो गया है। योजना के तहत 5100 महिलाओं को शहरी क्षेत्रों में कियोस्क बनाकर दिए जाएंगे।
आवास विभाग की इस योजना को पिछली कैबिनेट में मंजूरी मिली थी। योजना के अनुसार जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण शहरी क्षेत्रों में कियोस्क बनाएंगे, जिन्हें राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। मैदानी क्षेत्रों में इसकी कीमत सवा लाख रुपए जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में डेढ़ लाख रुपए आ रही है। महिलाएं इसके लिए, उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकेंगी। जिसमें जिला विकास प्राधिकरण बीस प्रतिशत का अनुदान देंगे। लाभ लेने के लिए महिलाओं की पारिवारिक आय तीन लाख रुपए सालाना ने कम होनी चाहिए। इसके लिए शैक्षिक योग्यता की शर्त नहीं है।