11 Mar 2025, Tue

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा ये ट्विस्ट…

सुरभि सिन्हा
 
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। टीआरपी के मामले में यह सीरियल अभी नंबर1 पर चल रहा है। सीरियल में हर दिन कुछ नया देखने के लिए दर्शक उतावले रहते है। सीरियल में इन दिनों नायरा और कार्तिक दोबारा एक छत के नीचे रह रहे है। बीते दिनों सीरियल में नायरा के चले जाने के बाद सभी को लगा था की नायरा मर चुकी है। जिसके बाद कार्तिक के घरवाले कार्तिक की  शादी  वेदिका से करवा देते है। इस दौरान नायरा की वापसी उनके बच्चे कारव की वजह से कार्तिक के घर में हो जाती है। जहां पहले से ही कार्तिक की दूसरी पत्नी वेदिका मौजूद रहती है। सीरियल में इन दिनों तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है। आने वाले एपिसोड में वेदिका कार्तिक के लिए व्रत रखती है,लेकिन भूख के कारण उसकी तबियत खराब होने लगती है और वह बेहोश होने लगती है। उसी समय नायरा वहां आकर वेदिका को गिरने से बचा लेगी।जिसके बाद सभी घरवाले वेदिका को व्रत रखने से मना करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कार्तिक अपनी पहली पत्नी नायरा से नोंक-झोंक के बहाने उसे याद दिलाएगा कि कैसे वह उसके लिए व्रत रखती थी। अब क्या नायरा कार्तिक के लिए तीज का व्रत रखेंगी? क्या नायरा और कार्तिक फिर से एक हो पाएंगे? वहीं नायरा अपनी दोस्त लीजा के ब्रेकअप को लेकर भी परेशान  आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल दर्शकों को वेदिका-कार्तिक-नायरा का ट्राइंगल खूब भा रहा है और सीरियल की कहानी भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *