देहरादून। पूर्व दर्जाधारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान ने उत्तराखण्ड के राज्यपाल से दून विश्वविद्याीलय के कुलपति चयन के लिए गठित पैनल की जांच करने की मांग की है। उन्होंने राज्यपाल को भेजे पत्र में कहा कि दूनविश्वविद्यालय के कुलपति के लिए 22 अक्टूबर, 2020 को आहूत सर्च कमेटी की बैठक के पश्चात तीन अभ्यर्थियों का पैनल तैयार किया गया है और राजभवन भेजा गया है। इस पैनल के गठन को लेकर जनसमुदाय में आक्रोश है। इस पैनल में दो अभ्यर्थी विज्ञापन में अंकित आचार्य पद पर दस वर्ष की अवधि के प्रशासनिक अनुभव की प्रारम्भिक शर्त को ही पूरा नहीं करते हैं। इन दोनों अभ्यर्थी में से एक के विरूद्ध वित्तीय अनियमितता की जांच 2016 में केन्द्रीय सर्तकता आयोग द्वारा की गयी और 2020 में सीबीआई द्वारा की जा रही है। सर्च कमेटी की यह बैठक में भौतिक रूप से दो सदस्य उपस्थित रहे तथा वर्चुअल मोड में एक सदस्य सदस्य उपस्थित है। इस प्रकार दोनों विधियों से बैठक किया जाना असंवैधानिक है। जबकि बैठक एक ही विधि से होनी थी। श्री जुगरान ने इस प्रकरण की जांच का यथोचित कार्यवाही करने की मांग की।