देहरादून। उत्तराखंड में 854 पदों पर सीधी भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी की गई है। सहायक समाज कल्याण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, संरक्षक संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्राम विकास अधिकारी, सुपरवाइजर ग्राम विकास अधिकारी, सहायक प्रबंधक, मैट्रेन हॉस्टल इंचार्ज आदि पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर से किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है। पदों के लिए मई 2021 में परीक्षा आयोजित की जाएगी।