देहरादून/रूद्रप्रयाग। केदारनाथ में हेली सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है। केदारनाथ वन प्रभाग ने गुरूवार को आदेश जारी किया है। वन विभाग के आदेश के अनुसार केदारनाथ मंदिर जाने के मार्ग में वन्य जीवों को हेलीकाॅप्टर की आवाज से होने वाले खतरे से बचाने तथा अशांति से बचाने के लिए वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र के ऊपर 600 मीटर से अधिक ऊँचाई पर हेलीकाॅप्टर को उड़ान आवश्यक है। वन विभाग का यह आदेश केदारनाथ धाम में बद्रीनाथ की ओर आने वाली हेलीकाॅप्टर कम्पनियों पर लागू होगा।
बता दें कि विगत दिनों केदारनाथ क्षेत्र के अन्तर्गत तुंगनाथ और रूद्रनाथ में पड़ने वाले बुग्याल में बहुत कम ऊँचाई पर हेलीकाॅप्टर के उड़ान भरने को लेकर वन विभाग को शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत प्राप्त हाने के बाद वन विभाग ने 600 मीटर से अधिक ऊँचाई पर हेलीकाॅप्टर को उड़ान की शर्त के साथ उड़ान की अनुमति जारी की। वन विभाग में इस क्षेत्र में वन्य जीवों को हेलीकाॅप्टर की उड़ान भरने के कारण होने वाली परेशानियों के संबंध में एक अध्ययन करवाया, जिसके बाद विभाग ने इस पर निगरानी रखने के लिए एक स्टेशन की भी स्थापना की है। वन विभाग के इस आदेश के बाद वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर उठाये जा रहे प्रश्नों पर विराम लगेगा।