देहरादून। नेशनल यूनियन आंफ जर्नलिस्ट्स इंडिया उत्तराखंड इकाई को पत्रकार हितों के लिए और अधिक सक्रिय व कार्यशील बनाये जाने को लेकर प्रांतीय संरक्षक मंडल का गठन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी एवं महामंत्री सुशील त्यागी ने पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा को मुख्य संरक्षक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद गुरुरानी, पंजाब केसरी के उत्तराखंड प्रभारी संजय तलवार एवं वरिष्ठ पत्रकार अविकल थपलियाल को संरक्षक मंडल का सदस्य मनोनीत किया हैं। संगठन में लिए गए निर्णयों पर असहमति की दिशा में मुख्य संरक्षक का निर्णय अंतिम होगा। प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश जोशी एवं महामंत्री सुशील कुमार त्यागी ने आशा व्यक्त की हैं कि संरक्षक मंडल के सुझाव एवं दिशा-निर्देश से संगठन मजबूत होकर पत्रकारों की अनेक समस्यायों के समाधान हेतु सरकार एवं निदेशालय पर दबाव बनाया जायेगा।