देहरादून। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने रुड़की विधानसभा की वर्चुवल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जहाँ एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में विश्व के अनेकों देशों ने घुटने टेक दिए हैं वहीं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत ही कुशल तरीके से कोरोना से  लड़ रहा है। यह नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की ही महानता है कि हम इस लड़ाई में सफल हो रहे हैं। डॉ निशंक ने अपने संबोधन में कहा कि इस करोना काल नरेन्द्र मोदी ने अंतिम छोर तक पहुंच कर नागरिकों को सुविधा प्रदान कराई है वो चाहे 80 करोड़ से अधिक लोगांे 8 महीने का राशन उपलब्ध कराने का विषय हो या मुफ्त गैस सिलेंडर देना हो, मोदी सरकार ने अंतिम छोड़ पर खड़े गरीब को सुविधाएं पहुँचाई है। इस महामारी में जब विश्व के अनेक देश हार मान चुके हैं वहीं पर भारत की मोदी सरकार ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। सरकार ने अंतिम छोर तक पहुंच कर नागरिकों को सुविधा प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार-2 का एक वर्ष देश के लिए विकास एवं अन्य कई मामलों में शिखर को छूने वाला रहा है। देश प्रगति के आयाम पर पहुंचने में पूर्ण रूप से सफल रहा है। धारा 370, 35 स्वतंत्रता से लेकर हाल तक एक ऐसा विवादित मुद्दा था जिस पर कोई भी राजनीतिक दल बात करने को भी घबराते थे । यह मोदी सरकार की नेतृत्व क्षमता व कार्यकुशलता का ही परिणाम आज इसका निवारण हुआ है। आज कश्मीर के ही लोग कह रहे हैं कि वे लोग अब सही मायनों में अब स्वतंत्र हुए हैं।  भारत एक कालखंड  तक विश्व गुरु व सोने की चिड़िया कहा जाता था। लेकिन स्वतंत्रता के बाद देश कांग्रेस की नीतियों के कारण पीछे चला गया, परंतु आज मोदी जीके नेतृत्व में पूरे विश्व मे भारत का मान बड़ा है  जिससे भारत पुनः विश्व गुरु की श्रेणी में खड़ा हुआ है। डॉ निशंक ने कहा कि जहाँ  देश मे मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर अग्रसर हुआ है वही प्रदेश में त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा  अच्छा कार्य कर रही हैं
    उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा की मुख्यमंत्री ने 3 वर्षों में अनेको विकास के कार्य किये हैं। डॉ निशंक मुख्यमंत्री के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है ।उन्होंने प्रदेश सरकार की अटल आयुष्मान योजना की सराहना करते हुए कहा राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक की निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदेश की जनता को दी है। केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवम्बर माह तक प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त राशन की घोषणा करके प्रधानमंत्री ने गरीबों को  कोरोना व वर्षाकाल के संकट से उबारने के लिए कार्य किया है
 उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के हरेक वर्ग या समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया वो चाहे किसानों को किसान सम्मान निधि तहत किसानों को एकमुश्त धनराशि उनके खातों में देना हो या मुफ्त गैस सिलेंडर। यह पहली सरकार है जिसने हर वर्ग हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है।  मोदी जी का दूसरे  कार्यकाल का एक वर्ष देश के लिए उपलब्धियों भरा रहा है जो कार्य पिछले 70 वर्षों में नही हो सके उन कार्यों को मोदी ने अपने 6 वर्ष में पूरा किया है।भारत में हर घर के अंदर सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंच चुकी है। मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष प्रेम रहा है उसी का परिणाम है कि चार धाम यात्रा के विकास के लिए नरेन्द्र मोदी ने 12000 करोड़ की आल वेदर रोड योजना, व अकल्पनीय 16सौ करोड़ की लागत से बनने वाली ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल मार्ग का निर्माण प्रगति पर है। यही नही जब हमने डाट काली सुरंग का उद्घाटन किया तो  विपक्षी दल को यह भी नहीं पता चला कि यह कब बनकर तैयार हो गई। डॉ निशंक ने अपने विभाग के बारे में बताते हुए कहा कि  देश मे 1 हजार  विश्वविद्यालय, 50हजार कॉलेज करोड़ो विद्यार्थी है इनके लिए निरंतर हमारी सरकार कार्य कर रही है। जब मैं उत्तराखंड दौरे पर गया था तब मैंने ग्राफिक एरिया यूनिवर्सिटी में अटल अकादमी का उद्घाटन किया था। जिससे कि आज वहां के छात्रों को बहुत अच्छा लाभ मिल रहा है। उत्तराखंड वह धरती है जहां जिस ने योग को जन्म दिया है जब मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र में इस बात को रखा तो 177 देशों ने उनका साथ दिया था। हम योग के माध्यम से उत्तराखंड से योग ब्रांड उत्पन्न कर सकते हैं। हम आत्मनिर्भर भारत के द्वारा डिजिटल, इंडिया स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया का बहुत ही अच्छा लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज चीन चीन हड़बड़ा रहा है। चीन इसीलिए हड़बड़ाया हुआ है कि हमारी सरकार भारत को विश्व के प्रथम पंक्ति में ले जाने के लिए निरंतर कठोर से कठोर और अच्छे से अच्छे कदम उठा रही है। भारत विश्व का सबसे बड़ा बाजार है। हमारे शिक्षा विभाग में 33 करोड़ छात्र-छात्राएं हैं जिनके लिए आज पाठशाला 32 चैनलों पर 24 घंटे संचालित हो रही है। हमारा मकसद मोदी जी के कथन के अनुसार वन नेशन-वन प्लेटफार्म के सपने को ले कर आगे बढ़ना है।अभी जो जी-20 का सम्मेलन हुआ उसमें भी हमारे डिजिटल पाठशाला की प्रशंसा की गई। हमारे शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड के एन आई टी, आई आई एम, एम्स के लिए भी नया बजट घोषित किया है। जिससे कि वहां और अच्छी सुविधाएं छात्र-छात्राओं को और वहां के स्टाफ को मिल सके। हमारा प्रयास रहेगा कि जो भारत से बाहर पढ़ने जो छात्र जाते हैं वह भारत में ही अपनी मातृभूमि पर शिक्षा-दीक्षा पूर्ण करें। आज हमारे आईआईटी, एम्स और तमाम तरह के बड़े यूनिवर्सिटी और कॉलेज इतने सक्षम है कि वह अमेरिका जैसे देश में तमाम तरह की कंपनियों में सीईओ का प्रभार संभाल रहे हैं, चाहे वह गूगल हो, माइक्रोसॉफ्ट हो।