चम्पावत। कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूकता रथ को जिलाधिकारी, सुरेन्द्र नारायण पाण्डे एवं अपर जिलाधिकारी, त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कलैक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी देकर रवाना किया। रथ के माध्यम से आज से पूरे 01 महिने तक गांव-गांव जाकर पाम्पलेट, पोस्टर, फ्लैक्सी, लाउड स्पीकर आदि के माध्यम से लोगों को कोविड वायरस के बचाव हेतु जागरूक किया जायेगा। लोगों को मास्क/फेस कवर के उपयोग, साबुन-पानी से समय-समय पर हाथ धोना, दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखने, कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करें-क्या न करें, मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक एवं प्रेरित किया जायेगा।
इस मौके पर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मनोज पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय गोपाल दत्त पाण्डेय, जीवन कलोनी आदि मौजूद रहे।