15 Mar 2025, Sat

गौकशी से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार 

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान के तहत गौकशी में वांछित चल रहे आरोपी मौसीन पुत्र स्व0 यासीन निवासी ग्राम खुशहालपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 
———————————————————–
सट्टे की खाई बाड़ी करता एक गिरफ्तार
देहरादून। विकासनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए ढकरानी क्षेत्र से  गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना विकासनगर पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हसनदीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी वार्ड नंबर 4 ढकरानी बताया है। पुलिस ने आरोपी के पास से रुपए 4990 नगद व सट्टा पर्ची व पैन बरामद किया है।
—————————————————–
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
देहरादून। कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टिगत जारी लॉक डाउन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभावी रूप से गश्त चेकिंग करने तथा अवैध रूप से शराब की बिक्री, तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करने के दौरान रात्रि के समय गस्तध्चेकिंग के दौरान सेवन लाइंस होटल रायवाला के पास एक कार फोर्ड यूए 07 एस 0300 जिसमें एक व्यक्ति योगेंद्र प्रसाद रतूड़ी पुत्र स्वर्गीय रामदयाल रतूड़ी निवासी ग्राम गोरी माफी थाना रायवाला को चैक किया गया तो वाहन के अंदर अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब जिसमें 2 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफिसर्स चॉइस, 9 बोतल इम्पीरियल ब्लू व एक पेटी बियर हयवार्डस 5000) बरामद हुई जो कि अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। आरोपी द्वारा कोरोनावायरस के दृष्टिगत जारी लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लंघन किया गया है अतः आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम, धारा-188, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *