गोपेश्वर(चमोली)। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जिनके द्वारा होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लघम किया जा रहा है इसी क्रम में शनिवार थाना गैरसैंण क्षेत्रांतर्गत चौकी आदिबद्री के ग्राम बेडी तल्ली के 02 व्यक्तियों जो गुड़गांव से अपने घर ग्राम बेड़ी तल्ली तहसील आदिबद्री थाना गैरसैंण आए थे जिन्हें चिकित्सकों द्वारा 14 दिन की फैसिलिटी-क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई थी, पुलिस को उक्त के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई कि उक्त 02 व्यक्तियों द्वारा फैसिलिटी क्वारांटाइन सेंटर भराड़ीसैंण ना जाकर सीधे अपने गांव बेड़ी तल्ली चले गए हैं उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा चैक किया गया तो उक्त 02व्यक्तियों द्वारा अपने गांव में बिना मास्क पहने घूमना पाया गया तथा फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लघंन करते हुए पाये गये जिस कारण उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना गैरसैंण पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।