देहरादून। भले ही सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर यह कहा जा रहा हो कि सभी की सहमति और सुरक्षित यात्रा के बंदोबस्तों के साथ ही यात्रा शुरू की जायेगी। लेकिन तैयारियों को देखकर यह साफ हो गया है कि आठ जून से बद्रीनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है।
केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में धार्मिक स्थलों को अहतियात के साथ खोलने की अनुमति दे दी गयी है। उत्तराखण्ड सरकार भी चारधाम यात्रा शुरू करने की बात लम्बे समय से कर रही है। राज्य के सभी चारों धामों के कपाट खुले हुए है तथा नियमित पूजा अर्चना भी हो रही है। लेकिन आम श्रद्धालुओं को अभी किसी भी धाम में जाने की अनुमति नहीं है। सरकार आठ जून से चारधाम यात्रा शुरू करना चाहती है लेकिन मंदिर समिति और रावल के साथ साथ पंडा पुरोहितों व आम नागरिक अभी यात्रा शुरू न करने की मांग कर रहे है। सरकार द्वारा बीते कई दिनों से बद्रीनाथ धाम को सेनेटाइज किया जा रहा है जिससे संक्रमण का कोई खतरा न हो अभी इस यात्रा को राज्य वासियों के लिए ही खोला जायेगा। इसके संकेत भी सरकार ने दिये है। दूसरे राज्यों के लोग अभी यात्रा पर नहीं आ सकेंगे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सीमित संख्या रखने व लाकडाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित करने की बात भी कही जा रही है।