टीम थाल सेवा ने 23 मार्च से अब तक रोजाना जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन पैकेट्स उपलब्ध करवाये
थाल सेवा में लगातार अपनी सेवा दे रहे 46 सेवादारों को करोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित
दिव्यांग की साईकल में लगाई छतरियां
पक्षियों के लिए गर्मी से निजात पाने के लिए दाना सेवा भी शुरू की गई
हल्द्वानी। लिटिल मिरकल्स फॉउंडेशन के टीम थाल सेवा ने 23 मार्च से अब तक लॉकडाउन के कोरोना संकट में रोजाना जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन पैकेट्स उपलब्ध करवाये है। थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि अब तक एक लाख भोजन पैकेट्स थाल सेवा ने कोरोना संकट में बनाकर वितरण किये है, जिसकी प्रतिदिन सूचना प्रशासन को अवगत करवाई गई। थाल सेवा के एक लाख भोजन पैकेट पूरे होने पर डी.आई.जी. पुलिस कुमाऊं श्री जगत राम जोशी ने टीम थाल सेवा का मनोबल बढ़ाया और थाल सेवा में लगातार अपनी सेवा दे रहे 46 सेवादारों को करोना वॉरियर्स सम्मान से सम्मानित किया। ये वो लोग थे जिन्होंने भोजन पैकिंग और वितरण में सहयोग किया। साथ ही टीम थाल सेवा द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगों की ट्राई-साइकिल पर छतरी लगाने की सेवा भी की गई , जिससे साइकिल चलाने वाले को धूप व बारिश में दिक्कत न हो। 6 असहाय ट्राई-साइकिल चालकों के साइकिल पर छतरी लगाकर डी.आई.जी. श्री जगत राम जोशी द्वारा राशन किट, मास्क, साबुन आदि की सेवा भी प्रदान की गई ।
थाल सेवा में लगे सेवादारों को सम्मानित करते हुए डी.आई.जी. पुलिस कुमाऊं जगत राम जोशी
टीम थाल सेवा द्वारा पक्षियों के लिए गर्मी के इस मौसम से निजात पाने के लिए दाना सेवा भी शुरू की गई है, जिसमें प्रथम चरण में 50 लोगों को 2 मिट्टी के बर्तन व एक पैकिट बाजरा देकर सेवा की शुरुआत की, जिसमें वह अपनी छतों पर बाजरा व पानी भरकर रखकर बेजुबान परिंदों की सेवा कर सकें। उस अवसर पर डीआईजी श्री जोशी ने टीम थाल सेवा को सेवा मिशन में नित्य नए प्रयोग करने की सलाह सुझाव दिए और उनके जज्बे को सलाम भी किया। संस्था द्वारा डी.आई.जी. जगत राम जोशी व पाल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश पाल को सम्मानित किया गया।
लिटिल मिरेकल फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि दयाल पाण्डे, संजय साहनी, मुस्कान मित्तल, अनुजा साहनी, प्रथम मित्तल, चन्द्र शेखर वर्मा, सुमित बांगा , दीपक वर्मा, जितेंद्र सिह, हिमांशु बिष्ट, राकेश पाण्डे, लवकुश यादव, दिनेश, प्रकाश, महेन्द्र, हरीश कांडपाल, देवी प्रसाद पुरोहित , दीपक जोशी, महिपाल बिष्ट, हरीश सिंह काफलिया, परमजीत सिह पम्मा, गौरव आहूजा, गगन आहूजा, रक्षित आहूज, रमन नायाब आदि सेवादारों को डी.आई.जी. द्वारा करोना वॉरियर सेवा सम्मान दिया गया। इस अवसर पर उमंग वासुदेवा , राजीव बग्गा, गिरीश गुप्ता, प्रवीण मित्त , संजय बग्गा, राजीव वाह , अतुल वर्मा, हरित कपूर, रक्षित वर्मा, स्वाति कपूर, गोल्डी बिन्द्रा आदि उपस्थित रहे।