15 Mar 2025, Sat

खबरें हरिद्वार सेः आर्थिकी सुधार के विषय में लीड बैंक अधिकारी को विशेष निर्देश  

  -अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए सभी कार्य मिशन के रूप में करने होंगेः जिलाधिकारी
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी  रविशंकर ने जिला स्तरीय समीक्षाध्सलाहाकार समिति की द्वितीय विशेष बैठक रोशनाबाद सभागार में ली। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की उपस्थिति में भारत सरकार तथा राज्य सराकार की बैंको से संचालित होने वाली योजनाओं पर इस विशेष बैठक की अध्यक्षता की। डीएम ने लीड बैंक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक अनिल कुमार झा को आर्थिकी सुधार के विषय में विशेष निर्देश दिये। हालांकि, पारम्परिक डीएलआरसी बैठक में सभी सरकारी विभागों और बैंक प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सूक्ष्म रूप में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के कारण बैठक में केवल कुछ बैंकों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को ही आमंत्रित किया गया। जिलाधिकरी ने 13 मई को हुई प्रथम विशेष बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन प्रगति बैंक अधिकारियों से ली गयी।
डीएम ने विभागीय अधिकारी तथा बैंक अधिकारियों से कहा कि यह बैठक करने का उद्देश्य केवल कार्य करना नहीं बल्कि कोरोना के कारण देश में बने विपरीत अािर्थक हालातों से लोागें को बचाना है। अर्थ व्यवस्था के सुधार के लिए सभी कार्य मिशन के रूप में करने होंगे। विभागों और बैंकों पर कार्रवाई किये जाने की नौबत आये इससे पहले सभी को संवेदनशील होकर ये कार्य करने हैं। अर्थ वयवस्था को फिर से मजबूत बनाने के लिए बैंको को साहस दिखाना होगा, पहले की आपदाओं के बाद भी अर्थ व्यवस्था को सम्भालने में बैंकों ने काफी रिस्क लेकर कार्य किये थे। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में बैंक शाखाओं में पिछ्ले वित्तीय वर्ष के लम्बित ऋण आवेदनों का वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में निष्पादन करने के 07 जून का तक का समय जिलाधिकारी द्वारा दिया और इसके बाद यदि आवेदनों के बिना स्पष्ट कारण लम्बित होने के मामले संज्ञान में आयेंगे तो छूट गये एक भी मामले की जानकारी आरबीआई को दे दी जायेगी।
डीएम ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना से सम्बंधित आवेदनों का निस्तारण हर हालत में 7 जून तक निस्तारित कर दिये जाये। यदि बैंक शाखाओं को किसी भी प्राप्त ऋण आवेदन के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो इसे संबधित विभाग को आवेदन प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर लौटा दिया जाय। आवेदन लौटाने का कारण स्पष्ट बताया जाये, यदि आपत्ति का निस्तारण आवेदक द्वारा कर दिया जाता है तो पुनः आवेदन स्वीकृत किया जा सकता है। जिलाािधकारी ने लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार झा के जून 30 को सेवानिवृत्त होने पर उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की प्रशंसा की। यह बैठक एलडीएम झा के कार्यकाल की अन्तिम समीक्षा बैठक होने के कारण सभी अधिकारियों ने उनके सम्मान में खडे़ होकर तालियां बजाकर उनका सम्मान किया।
पौधारोपण पर्यावरण एवं परिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में मददगारः श्रीमंहत रविंद्र पुरी
हरिद्वार।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  श्रीमंहत रविंद्र पुरी   ने पौधारोपण करने के पश्चात बताया कि दुनिया के 17 विशाल विविधतापूर्ण देशों में से भारत एक है। इस के बावजूद भी यहां पर कई पौधों और जानवरों पर विलुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है। गंभीर खतरे और अन्य विलुप्तप्राय पौधों तथा पशु प्रजातियों की रक्षा करने के लिए  सरकार ने कई कदम, कानून और नीतिगत फैसलों को अपनाया है।
इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  श्रीमंहत रविंद्र पुरी ने निरंजनी अखाड़ा स्टेट चरण पादुका स्थल पर एक पौधे को रोपण करके इस मानसून सत्र में लाखों पौधे रोपित करने का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कनखल, जगजीतपुर मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों आदि स्थलों पर इस वर्ष वृहद मात्रा में मानसून के मौसम में वृक्षारोपण कराया जाएगा जिससे कि पर्यावरण एवं परिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर एसएम जेएनपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव  श्रीमंहत रविंद्र पुरी  के इस संकल्प को पूरा करने के लिए समस्त छात्र-छात्राओं साथ अग्रसर रहेंगे इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी प्रदीप शर्मा अनिल शर्मा, दिगम्बर राज पुरी,दिगंबर राजगिरी,धनंजय गिरी,हेमंत टुटेजा,प्रतीक सुरी, पुरुषोत्तम शर्मा आदि उपस्थित थे।
रेहड़ी ठेली को नियत स्थान पर खुले मैदानों में सोशल डिस्टेंसिंग से लगवाने की मांग
-ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज से मिले व्यापारमंडल के पदाधिकारी
हरिद्वार। रेहड़ी ठेली को नियत स्थान पर खुले मैदानों में सोशल डिस्टेंसिंग से लगवाने की मांग को लेकर ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज से मिले व्यापर मंडल के  पदाधिकारी। ज्वालापुर व्यापार मंडल (सम्बद्ध महानगर व्यापार मंडल) के प्रतिनधिमण्डल ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी से मुलाकात कर ज्वालापुर बाजारों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया । पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ज्वालापुर कोतवाली पर वृक्षारोपण भी किया गया।ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय एवं महामंत्री संजय मेहता ने लोकडाउन में अनावश्यक रिक्शा ऑटो से लगने वाले जाम को कोरोना से खतरा मानते हुए इस समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाये जाने की मांग कोतवाली प्रभारी से की । हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन ज्वालापुर के व्यापारियों की ओर से देते हुए कोतवाली प्रभारी से बाजारों में सुरक्षा के दृष्टिकोण खराब पड़े कैमरों की मरमत की भी मांग की गई।वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप मेहता ,ओमप्रकाश पाहवा एवं आशीष मेहता ने बताया कि कोरोना को लेकर व्यापारी डरा हुआ है बाजारों में दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जा रहा है लेकिन तंग बाजार होने छोटी सड़को की वजह से अनावश्यक रेहड़ी ठेली से थोड़ी सी भीड़ होने पर ही जाम लग जाता है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो पाता जो भविष्य के लिए खतरनाक हो सकता है। डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने रेहड़ी ठेली फल सब्जी बेचने वालों को बाजारों से बाहर खुले स्थान पर नियत स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाया जाने की मांग करते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन दिया।
बीजेपी नेताओ के बयां पर आप पार्टी का पलटवार कहा कि
-ऐसी क्या जरुरत पड़ी की अपने ही सांसद को सूरज की रौशनी में देखना पड़ा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार द्वारा भाजपा नेता संजय चैपडा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा दिए गये ब्यान को हास्यापद बताया एवं ब्यान जारी कर  कहा की आज ये हालात हो गए कि बीजेपी नेताओं को लोकसभा सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री के चित्र को सूरज की रौशनी में देखना पड़ रहा है। बीजेपी नेता बताये कि न सिर्फ जनता ने उन्हे दूसरी बार लोकसभा भेजा बल्कि जनता के आशीर्वाद से मिलाने के उपरांत उन्हें मानव संसाधन मंत्री  जैसा अहम् पद मिला। बीजेपी नेता निशंक के  छ साल के कार्यकाल में हुए कोई छ बड़े काम गिनवा दे।
आज केंद्र एवं राज्य में दोनों जगह बीजेपी की सरकार है परन्तु कोविड-19 महामारी के चलते प्रभावित हुए गरीब श्रमिको एवं  मजदूरों की आवश्यकताओं को पूरा करने में नाकाम रहे। उत्तराखंड के प्रवासियों को अपने ही राज्य में लाने में ये सरकार नाकाम रही है, बीजेपी के नेता बताये कि सत्ता में किसकी सरकार है जनता ने जनादेश आपको दिया था बेहतर होता की बीजेपी के जिलाध्यक्ष कोविद -19 महामारी में निशंक द्वारा किये गये राहत कार्यो को गिनाते परन्तु राजनेतिक द्वेष के चलते बीजीपी जिलाध्यक्ष द्वेष भावना के चलते अपनी नाकामियों को छुपाकर अनर्गल बयानबाजी में लगे है। हकीकत यह है की बीजीपी के पास न कोई नियत है न कोई नियति।  आप पार्टी की दिल्ली में सरकार है और दिल्ली सरकार द्वारा कोविद 19 महामारी में 10 लाख गरीब मजदूरों, बेसहारा लोगो को  प्रतिदिन सुबह शाम भोजन वितरित किया गया। टैक्सी, ऑटो कैब ड्राईवर को प्रतिमाह 5000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।  एक करोड़ लोगो को फ्री राशन मूहैया कराया, विधवा, बुजुर्ग और विकलांगो की पेंशन को दुगना किया गया, आज भी कोरोना टेस्टिंग रेश्यो में दिल्ली सरकार नम्बर वन है। आम आदमी पार्टी जिला हरिद्वार ने अपने अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर कच्चा राशन वितरण किया एवं कोरोना फाइटरस का सम्मान किया और व्यापार मंडल ज्वालापुर एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से आप की रसोई 28 दिन तक निरंतर चलाने का कार्य किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष हेमा भंडारी, जिला सचिव अनिल सती, विधान सभा प्रभारी संजू नारंग, विधान सभा प्रभारी हरिद्वार ग्रामीण यशपाल सिंह चैहान, जिला प्रवक्ता मनोज दिवेदी, मोनू एडवोकेट, शाह अब्बास, हरकेश मोहन और बोबी कश्यप मौजूद रहे ।
प्रदेश व्यापर मण्डल ने मेलाधिकारी को कुम्भ मेले को लेकर दिए सुझाव
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक संजीव चैधरी के नेतृत्व मे व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधी मण्डल मेला अधिकारी दीपक रावत से मिला और कुम्भ मेले को लेकर कुछ समस्या और सुझाव दिए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की शहर की सड़के खुदी पड़ी है बिजली,पानी या अन्य लाइन एक साथ डाली जाए और जल्दी से जल्दी सड़के ठीक की जाए आज सड़क पर चलना मुश्किल ही गया है नियम से काम किया जाए। शहर को गढ़ा मुक्त किया जाए। संरक्षक प्रदीप चैधरी ने कहा की मेले के आयोजन में जो बजट आया है उसको जायद से जायद पक्के निर्माण मे लगाया जाए,जिससे भविष्य में वो सब अन्य मेलों में काम आए और व्यापारियों के साथ मिलकर मेला प्रशासन काम करे व्यापारी पुरा सहयोग करेंगे और मिलकर कुम्भ को सफल बनाएँगे। जिला महामंत्री डा० विशाल गर्ग ने कहा की मेले के दिनो मे व्यापारियों के आने जाने के पास दिए जाए और उन पास को बेरिकेटिग पर खड़े अधिकारी समझे नहीं तो मेले मे इस बात पर टकराव होता है साथ ही व्यापारी को माल लाने ले जाने के लिए दिन में कोई ना कोई टाइम तय किया जाए। जिला महामंत्री तेज प्रकाश साहू ने कहा की पंतदिप पार्किंग व वैरागी कैंप में स्थाई सुलभ शोचलय बनाए जाने चाहिए जिससे वो हर बार मेले मे काम आए और आगे बजट भी बचेगा। इस अवसर पर कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा की व्यापारियों की सभी समस्या और सुझाव बहुत सकारात्मक है सभी पर जल्दी से जल्दी विचार कर काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *