देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस से संक्रमितों के 37 नये मामले आज समाने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 958 पहँुच गयी है। आज आठ मामले हरिद्वार में, चंपावत में छह, पिथौरागढ़ में छह, बागेश्वर में पांच, नैनीताल में तीन और देहरादून में नौ मामले आए हैं। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने इन मामलों की पुष्टि की है।