14 Mar 2025, Fri

कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए जाने की अफवाह का खंडन किया

देहरादून। सोशल मीडिया में प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को उत्तराखंड का कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्घ्त करने की चर्चाओं का स्वयं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खंडन किया है। उन्होंने फेसबुक पोस्घ्ट के माध्यम से इसे असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर की गई बेहद निंदनीय हरकत बताया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में शामिल पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीन मंत्री मदन कौशिक, हरक सिंह रावत व सुबोध उनियाल ने अपने आप को एतिहातन सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। इस बीच किसी असामाजिक तत्व ने सोशल मीडिया में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को उत्तराखंड का कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्घ्त करने के लेकर पोस्ट डाल दी जिसके बाद सोशल मीडिया में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। जिसके बाद डॉ. धन सिंह रावत को इस खबर का खंडन करने के लिए स्वयं सोशल मीडिया में कूदना पड़ा। उन्होंने इसका खंडन करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि मुझे यह सूचना प्राप्त हुई है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाया जा रहा है जोकि बिल्कुल ही गलत है और बेहद ही निंदनीय है। मैं ऐसे लोगों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और ऐसे लोगों के खिलाफ मेरे द्वारा पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आप सभी लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि भले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी सेल्फ क्वॉरेंटाइन है लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन दौर में निरंतर  मुख्यमंत्री जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा फोन के माध्यम से सभी त्रीगणों, विधायकगणों और उच्चाधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे हैं ताकि हमारा प्रदेश इस वैश्विक महामारी से जल्द से जल्द ठीक हो सके। मैं सभी सोशल मीडिया के मित्रों से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपया इस गलत खबर को सत्य ना माने।

 

दायित्वधारी राज्यमंत्री स्तर श्री राजेंद्र अन्थवाल ने कहा कि  कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सेल्फ क्वॉरेंटाइन कि स्थिति के चलते राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धन सिंह रावत को उत्तराखंड का कार्यवाहक मुख्यमंत्री की खबरें पोस्ट की जा रही हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है और बेहद निंदनीय है। श्री धन सिंह रावत  ने इस खबर की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा उनके द्वारा इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी बोला गया है। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध रहता हूँ कि कृपया जनता में भ्रम न फैलाएँ। मुख्यमंत्री रोजाना के सभी कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं फोन से जरिये कर रहे हैं। और निरंतर मा. मंत्रियों, मा.विधायकों एवं उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं फ़ोन से संपर्क कर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन दौर में इस प्रकार का भ्रम न फेलाएँ।

श्री सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के सेल्फ क्वॉरेंटाइन कि स्थिति के चलते राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धन सिंह रावत जी को उत्तराखंड का कार्यवाहक मुख्यमंत्री की खबरें पोस्ट की जा रही हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है और बेहद निंदनीय है। श्री धन सिंह रावत जी ने इस खबर की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा उनके द्वारा इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी बोला गया है। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध रहता हूँ कि कृपया जनता में भ्रम न फैलाएँ। मा. मुख्यमंत्री जी रोजाना के सभी कार्य फोन से जरिये कर रहे हैं। और निरंतर मा. मंत्रियों, मा.विधायकों एवं अधिकारियों व समस्त जनप्रतिनिधियों व प्रधानों व जनता से संपर्क में हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन दौर में इस प्रकार का भ्रम न फेलाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *