देहरादून। सोशल मीडिया में प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को उत्तराखंड का कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्घ्त करने की चर्चाओं का स्वयं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खंडन किया है। उन्होंने फेसबुक पोस्घ्ट के माध्यम से इसे असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर की गई बेहद निंदनीय हरकत बताया है।
दायित्वधारी राज्यमंत्री स्तर श्री राजेंद्र अन्थवाल ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सेल्फ क्वॉरेंटाइन कि स्थिति के चलते राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धन सिंह रावत को उत्तराखंड का कार्यवाहक मुख्यमंत्री की खबरें पोस्ट की जा रही हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है और बेहद निंदनीय है। श्री धन सिंह रावत ने इस खबर की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा उनके द्वारा इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी बोला गया है। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध रहता हूँ कि कृपया जनता में भ्रम न फैलाएँ। मुख्यमंत्री रोजाना के सभी कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं फोन से जरिये कर रहे हैं। और निरंतर मा. मंत्रियों, मा.विधायकों एवं उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं फ़ोन से संपर्क कर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन दौर में इस प्रकार का भ्रम न फेलाएँ।
श्री सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मा. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के सेल्फ क्वॉरेंटाइन कि स्थिति के चलते राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री धन सिंह रावत जी को उत्तराखंड का कार्यवाहक मुख्यमंत्री की खबरें पोस्ट की जा रही हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है और बेहद निंदनीय है। श्री धन सिंह रावत जी ने इस खबर की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा उनके द्वारा इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी बोला गया है। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध रहता हूँ कि कृपया जनता में भ्रम न फैलाएँ। मा. मुख्यमंत्री जी रोजाना के सभी कार्य फोन से जरिये कर रहे हैं। और निरंतर मा. मंत्रियों, मा.विधायकों एवं अधिकारियों व समस्त जनप्रतिनिधियों व प्रधानों व जनता से संपर्क में हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन दौर में इस प्रकार का भ्रम न फेलाये।