नई दिल्ली (हि.स.)। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को पीड़िता का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर बयान दर्ज किया। पीड़िता की हालात में सुधार हो रहा है और उसे संघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) से बाहर निकाला गया है।
सोमवार को सीबीआई की टीम एम्स पहुंची और पीड़िता का सड़क हादसा ममाले में बयान दर्ज किया। इसी के साथ सीबीआई की मामले में जांच पूरी हो गई। संभावना है कि अब सीबीआई 6 सितंबर को जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी।
एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक दुष्कर्म पीड़िता को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से दिल्ली के एम्स में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। अब उसकी हालत में सुधार हुआ है और उसे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को पीड़िता, उसके वकील और परिवार के सदस्यों के साथ सड़क हादसा हुआ था। इसमें उल्टी दिशा से आते एक ट्रक ने इनकी कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में दो रिश्तेदारों की मौत हो गई। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सीबीआई को सीमित समय में जांच पूरी करने को कहा था।
उन्नाव की पीड़िता का आरोप है कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में उसके साथ दुष्कर्म किया था। उस समय उसकी उम्र 17 वर्ष थी। फिलहाल, भारतीय जनता पार्टी ने सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार