14 Mar 2025, Fri

पाकिस्तान में हिंदू लड़की के जबरन धर्मपरिवर्तन के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन

नई दिल्ली (हि.स.)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आने के बाद सोमवार को दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सामने सिखों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को इमरान सरकार सुरक्षा प्रदान करे।

रेणुका कुमार को सिंध प्रांत के सुकुर जिला स्थित उसके कॉलेज इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आईबीए) से 29 अगस्त को अगवा किया गया। वह बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन कर रही थी। अभी तक लड़की अपने परिजनों के पास नहीं लौटी है। लड़की के भाई का कहना है कि बहन सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता मिर्जा दिलावर बेग के सियालकोट स्थित घर पर है। इससे पहले पंजाब प्रांत स्थित एक गुरुद्वारा के ग्रंथी की लड़की को अगवा करने और उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया था।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *