16 Sep 2025, Tue

लॉकडाउन में चोरी की दो घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ाई

देहरादून। लॉकडाउन में चोरी की दो घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। पहली घटना शहर कोतवाली के पलटन बाजार में हुई। यहां एक हैंडलूम से किसी ने 15 हजार रुपये चुरा लिए। जबकि डालनवाला में विहिप नेता के निर्माणाधीन मकान से चोरों ने हजारों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए।
पलटन बाजार में मनोज कुमार गुप्ता की चांदनी चैक के नाम से हैंडलूम की दुकान है। इन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह उन्होंने दुकान खोली तो पूरा सामान अस्त व्यस्त था। गल्ले से करीब 15 हजार रुपये और चांदी के 20 सिक्के गायब थे। कई कीमती चादरें भी गायब थी। जीने का दरवाजा टूटा हुआ था। चोर चैथी मंजिल से दुकान के अंदर प्रवेश हुए थे। चोरी की खबर मिलते ही मौके पर व्यापारियों की भीड़ जुट गई। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसके बाद पीड़ित कारोबारी ने तहरीर दी। चोरी की दूसरी वारदात डालनवाला इलाके में हुई है। मन्नू गंज निवासी बिजनेस मैन और विश्व हिंदू परिषद के महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली का ओल्ड डालनवाला में मकान बन रहा हैं। लॉकडाउन से पहले वह मकान के अंदर सैनेट्री और बिजली फिटिंग आदि का सामान लेकर आए थे। लॉकडाउन के बाद से काम बंद है। निर्माणाधीन भवन को देखने गए तो मौके से कई कीमती सामान गायब था। चोर बाथरूम में लगे पाइप और टोंटी तक उखाड़ ले गए हैं। डालनवाला पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। उसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला, लेकिन अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई। पलटन बाजार में हुई चोरी पर पुलिस सवाल उठा रही है। सीओ सिटी सुयाल ने बताया कि चैथी मंजिल पर आने का रास्ता आसान नहीं हैं। ऊपर से चोरों के आने की बात प्रथम दृष्टया गले नहीं उतर रही है। इसी मंजिल का दरवाजा क्षतिग्रस्त हैं। अभी कुछ भी कहना मुमकीन नहीं हैं। तहरीर लेकर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *