30 Jun 2025, Mon

दोपहर बाद दून में हुई झमाझम बारिश

देहरादून। राजधानी देहरादून में सुबह से बादल और धूप के बीच आंख मिचैनी होती रही। दोपहर साढ़े तीन बजे देहरादून में मौसम बदला और काले बादल छा गए। जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। दून के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबर है। इन दिनों हो रही बारिश के चलते रात को मौसम में काफी ठंडक महसूस की जा रही है।
उत्तराखंड मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई थी। इसके अलावा मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन से चार दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने को आसार बन रहे हैं। उत्तराखंड में बुधवार देर शाम को मौसम ने करवट बदली। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ। उत्तरकाशी में नौगांव में कई जगह रास्तों पर मलबा आ गया तो कई जगह कृषि भूमि तबाह हो गई। गुरुवार को बागेश्वर के कपकोट में तेज बारिश होने से बरसाती नाले उफान पर आ गए। वहीं जिला मुख्यालय में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। गुरूवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने और ओले गिरने की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *