8 Jul 2025, Tue

67 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण किया गया

देहरादून। न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हीकरण व सीलिंग का कार्य जारी रहा। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि 24 सितम्बर को इस अभियान के अन्तर्गत 67 अवैध अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण व 436 अतिक्रमणों का सीमांकन व 07 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण के कार्य सम्पादित करने के साथ ही अतिक्रमण किये गये 100 भवनों के सीलिंगध्पार्किंग स्थलों पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध नोटिस भी जारी किये गये है।
अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बारिश के दौरान ध्वस्त किये गये भवनों, बाउंड्रीवाॅल आदि का मलबा सड़कों पर रहने से परेशानी न हो, इसके लिये अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मलबे को हटाने की कार्यवाही में और अधिक तेजी लाई जाए। राजधानी में अनेक पर्यटक एवं श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में फर्ज होता है कि राजधानी की सफाई विशेषता अति उत्तम रहें, ताकि यहा से गुजरने वाले लोगों के ऊपर राजधानी की गरिमा के अनुरूप उन्हें एक अच्छा संदेश मिल सके। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि 28 सितम्बर, 2019 तक पूरा प्रयास है कि अवैध अतिक्रमण हटा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की जा चुकी है, उन स्थानों पर पुनः अतिक्रमण न हो इसकी नियमित निगरानी टास्क फोर्स द्वारा रखी जाए।
उन्होंने कहा कि देहरादून शहर में गाड़ियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है, जिससे स्कूल के वाहनो एवं अस्पतालों के एम्बूलेन्स को भी आने-जाने में सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण किये जाने से आवागमन में बाधा होती है। उन्होंने जन मानस से पुनः अपील की है कि अवैध अतिक्रमण को हटाने में और अधिक सहयोग प्रदान करें जिससे 28 सितम्बर, 2019 तक देहरादून से नगर निगम की सीमा के अन्दर मुख्य मार्गों से अवैध अतिक्रमण हटाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *