26 Aug 2025, Tue

6 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने लिए कई ऐतिहासिक फैसलेः अग्रवाल

ऋषिकेश। केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफलतम एक वर्ष पूरे होने पर आज बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सहित केंद्र सरकार व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बैठक के दौरान फिजिकल डिस्टन्सिंग का पूरा ख्याल रखते हुए केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार को 6 वर्ष सफलता से पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कई ज़रूरतमंद लोगों को राशन किट भी वितरित की।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इस एक साल में जहां देश का चौमुखी विकास हुआ है वही सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को चरितार्थ करते हुए समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है, सभी वर्गों तक सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुँचा है।

उन्होंने कहा कि 6 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ने कई ऐतिहासिक फैसले ले कर विकास के पथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी है।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश में दशकों से लम्बित कई मामलों को सुलझाया है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35A हटाना, नागरिकता संशोधन विधेयक संसद में होना, मुस्लिम महिलाओं का तीन तलाक विधेयक पारित होना, भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना, बोडो समस्या के साथ ही दशकों से लंबित त्रिपुरा में ब्रू- रियांग समस्या के समाधान जैसी अनेकों जटिल समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री एवं केंद्र सरकार के दृढ़ इच्छाशक्ति को प्रतिबिंबित करता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह रहा है। बाबा केदार के परम भक्त प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। चारधाम परियोजना, ऑल वेदर रोड, नमामि गंगे परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण सहित कई अन्य योजनाएं उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए धरातल पर अवतरित हुई है।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के प्रति समय-समय पर उठाए गए कदमों एवं दिशा निर्देशों के दम पर ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमण अन्य देशों की अपेक्षा बहुत कम हुआ है। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने में 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज से नई ऊर्जा का संचार हुआ है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विश्व के पटल पर निसंदेह अपनी अमिट छाप छोड़ेगा।

इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, नगर निगम पार्षद विकास तेवतिया, सरोज डिमरी, कविता साह,महामंत्री हिमांशु संगतानी, सुमित पवार, रविंद्र कश्यप, सुंदरी कंडवाल, ऋषि राजपूत,सरदार बलविंदर सिंह, राजेश जुगलान, अनन्त राम भट्ट, महावीर चमोली, अजित वशिष्ठ, सतानन्द यादव, सुनील यादव, दिलीप कुमार, जगदम्बा सेमवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *