देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 31 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रदेश में अब 1816 संक्रमित मरीज हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 11, टिहरी में 09, हरिद्वार में 05, उत्तरकाशी में 03 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा उधम सिंह नगर चमोली और नैनीताल में एक-एक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। संक्रमित पाए गए मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है। अब तक 1000 से अधिक मरीज इलाज के बाद घर भेजे जा चुके हैं।