15 Mar 2025, Sat

30 जून से पहले यात्रा शुरू न करने की मांग

देहरादून। चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसी भी सूरत में 30 जून से पहले चार धाम यात्रा शुरू न करे। सीएम और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को पत्र भेजकर महापंचायत ने देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग भी की है। महापंचायत ने वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिए आठ जून से चार धाम यात्रा के शुरू होने के सरकार के फैसले पर विचार किया। वीडियो कॉंफ्रेंस में महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल, महामंत्री हरीश डिमरी, लक्ष्मीनारायण, जगमोहन उनियाल, जमुना प्रसाद, राजीव सेमवाल, दुर्गा प्रसाद भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। वहीं, प्रशासन यात्रा शुरू करने की तैयारी में जुटा है। बदरीनाथ धाम में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जा रहे हैं।
धार्मिक स्थलों को खोलने से पहले किया गया सैनेटाइज
देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार धार्मिक स्थलों को भी खोलने जा रही है। लिहाजा, इन्हें सैनेजाइज करने पर खासा जोर दिया जा रहा है। वहीं, राज्य सरकार के इस फैसले का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है। राजधानी देहरादून में शहर के 52 वार्डों को सैनेटाइज किया गया है। जिसमें धार्मिक स्थलों विशेष तौर से मंदिर, गुरुद्वारा और मस्जिदों में प्राथमिकता दी गई है। क्योंकि, आगामी 8 जून से केंद्र सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना के लिए छूट दी गई है। ऐसे में धर्म गुरुओं पर श्रद्धालुओं ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। इसी कड़ी में देहरादून के पल्टन बाजार से स्थित मंदिर, गुरुद्वारा और मस्जिद को सैनेटाइज किया गया है। बीते दो महीनों से लॉकडाउन के चलते यहां धार्मिक अनुष्ठानों पर रोक लगाई गई थी। वहीं, अब केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी 8 तारीख से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए धार्मिक स्थलों को खोला जाएगा। लिहाजा, बीते शनिवार से पूरे शहर के साथ-साथ धार्मिक स्थलों को सैनेटाइज किया जा रहा है। ताकि, कोरोना संक्रमण का खतरा कम से कम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *