29 Jul 2025, Tue
देहरादून। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की दो दिवसीय आनलाइन बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें अध्यक्ष, संगठन मंत्री, सचिव और कोषाध्यक्ष तथा सभी प्रांत टोली के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। गूगल मीट पर आहूत बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यों की समीक्षा की गई। ग्राहक जागरण पखवाड़ा की योजना  की रूपरेखा बनाई गई तथा प्रांत में खोले गए ग्राहक केंद्रों की स्थिति केे बारे चर्चा की गई। बैठक में प्रांत का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। ग्राहक मार्गदर्शन सेवा केंद्र, सदस्यता का लक्ष्य, प्रांत की कार्य विस्तार योजना तथा प्रांत की नीति संकलन योजना की जानकारी दी गयी।
इस राष्ट्रीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सवनीश तथा ग्राहक पंचायत के सचिव श्री अरुण देशपांडे  ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया जायेगा। इस दौरान ग्राहक जागरण पखवाड़ा मनाया जायेगा।
जागो ग्राहक, जागो की अवधारणा युक्त देश के समग्र ग्राहकों के हितों का संरक्षण करने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (प्रांत टोली अनुश्रवण एवं मार्गदर्शन) में उत्तराखंड प्रांत से डॉ राजीव कुरेले, प्रांत कोषाध्यक्ष, श्री आशीष भार्गव, प्रांत संगठन मंत्री श्री लाखन सिंह, प्रांत सचिव एडवोकेट मोहन बिष्ट ने बैठक में प्रतिभाग किया। इस बैठक में देश के 28 प्रांतों ने प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *