19 Oct 2025, Sun

बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश

देहरादून। सचिवालय में बुधवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनर्निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरा कर लिया जाए।
मुख्य सचिव को सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि केदारनाथ में तीन गुफाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मुख्य सचिव ने तीनों गुफाओं को 11 नवंबर 2020 तक गढ़वाल मंडल विकास निगम को हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सोनप्रयाग की पार्किंग क्षमता को 31 दिसंबर व सीतापुर में नवीन पार्किंग स्थल निर्माण की फाइनेंशियल बिडिंग का कार्य 15 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *