29 Jun 2025, Sun

होली का झंडा लगाते वक्त करंट की चपेट में आने से अधिवक्ता समेत दो की मौत

काशीपुर। काशीपुर में होली का झंडा लगाते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। आईटीआई थाना क्षेत्र की कॉलोनी अम्बा बिहार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक अधिवक्ता समेत दो युवकों की मौत हो गई।
 घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। दरअसल, कॉलोनी के खाली प्लाट में होलिका दहन और पूजन की तैयारी चल रही थी। इसके लिए अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा 26 वर्ष पुत्र अनिल सिन्हा मैदान में झंडा लगा रहे थे। इस दौरान झंडा अचानक 132 केवी हाईटेंशन लाइन में लग गया। बांस गीला होने के कारण उन्हें तेज करंट लग गया। करंट की चपेट में आते ही वहां मौजूद लोकेश चन्द्र परगई 21 वर्ष पुत्र महेश चन्द्र परगांई भी उन्हें बचाने के चक्कर में करंट के कारण झुलस गया। हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बुरी तरह झुलसे लोकेश को नगर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर सेफर कर दिया। परिजन उसे मुरादाबाद में एक प्राईवेट अस्पताल ले गए जहां, इलाज के दौरन उसने भी दम तोड़ दिया। अभिषेक अपने पीछे पत्नी व पांच साल की दो बेटियों को छोड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *