देहरादून। हिट एंड रन मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी एक नाबालिग को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया था।
मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ समय पूर्व रायपुर थाना क्षेत्रांर्तगत किद्दूवाला में मनीष( 12) पुत्र अमर सिंह को अज्ञात दुपहिया वाहन चालक द्वारा टक्कर मार दी गयी थी। बताया गया कि टक्कर मारने के उपरांत आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर फरार हुए आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गयी। एसआई कमल रावत के नेतृत्व में गठित की गयी टीम को जानकारी मिली कि उक्त बाइक चरण सिंह निवासी शामली उत्तर प्रदेश की है। जिसे तत्काल दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है।