16 Sep 2025, Tue

हर्रावाला देहरादून में बनेगा 300 शैय्यायुक्त चिकित्सालय, 10 करोड़ स्वीकृत

● चिकित्सालय निर्माण हेतु राज्य सरकार ने ₹10 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी।

● कुल अनुमोदित लागत ₹106 करोड़ 84 लाख 70 हजार में से भारत सरकार द्वारा 97.60 करोड़ की धनराशि अनुमोदित की गई है।

देहरादून।  देहरादून- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर्रावाला में 300 शैय्या युक्त शकुन्तला रानी सरदारी मैटर्निटी व कैंसर चिकित्सालय के निर्माण के लिये ₹10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह धनराशि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को उपलब्ध करायी गई है।  मुख्यमंत्री  श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अस्पताल के निर्माण को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि हर्रावाला क्षेत्र में सुविधायुक्त अस्पताल की जरूरत भी थी। इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *