देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी जैंतनवाला में आयोजित हरितालिका तीजोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित हुए और उन्होनें दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
देहरादून के घंघोड़ा क्षेत्र में आयोजित यह कार्यक्रम निवर्तमान ग्राम प्रधान नैन सिंह पंवार एवं ग्रामीण महिला समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गांव एवं क्षेत्र के निकटवर्ती क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपने सम्बोधन में विधायक जोशी ने कहा कि जल्द ही जैंतनवाला में एक सहकारिता भवन बनेगा, जिससे क्षेत्र के विकास में गति प्रदान होगी। उन्होनें कहा कि गांव में पेयजल, विद्युत एवं सड़कों सहित पथप्रकाश की पूर्ण व्यवस्था की गयी है। क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। महिला समिति की ओर से ग्राम प्रधान नैन सिंह पंवार ने विधायक जोशी को शॉल ओड़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सहसपुर रंजिता, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, मुकेश थापा, महिला अध्यक्ष सवोदरा गुरुंग, मोंटू आदि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर गल्वाडी क्षेत्र में रविवार को हरितालिका महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने एक दुसरे को रंग लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम की संचालिका लीला शमा ने बताया कि हरितालिका तीज की परमपरा हिन्दु धर्म में अनादि काल से है। मान्यता है कि भगवान शिव को पाने के लिए मां गौरी ने निर्जला व्रत रखकर भगवान की उपासना की थी। तभी से हिन्दू संस्कृति में इसका प्रचलन शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि हरितालिका तीज पर महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने सुहाग की लंबी आयु की कामना करती है तो वहीं कंुवारी लड़किया अच्छा पति पाने के लिए इस व्रत को रखकर अपने बेहतर जीवन की कामना करती है। उन्होंने बताया कि इस वर्त को पूरे विधि विधान के साथ लिया जाता हैं। गणेश चतुर्थी से तीन दिन पहले सुबह चार बजे उठकर विधिविधान के साथ नदी किनारे महिलाएं विधिविधान के नियमानुसार स्थान करती है। फिर पूजा अर्चना कर निर्जला व्रत रखती है। इस अवसर महिलाओं ने भजन कीर्तन व सांस्कृति प्रस्तुतियां भी दी।