27 Aug 2025, Wed

सड़क हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत 

रुड़की। बाइक सवार दो छात्रों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दोनों छात्र एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। एक छात्र कुमाऊं और दूसरा बिजनौर यूपी का रहने वाला था। एक साथ दो छात्रों की मौत पर कॉलेज में शोक की लहर है। पुलिस ने छात्रों के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार खटीमा के बिगराबाद गांव निवासी रोहित (22) और हुसैनपुर बिजनौर यूपी निवासी शिवपाल सैनी (20) इमलीखेड़ा स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करते थे। बताया जाता है कि दोनों छात्र बाइक पर सवार होकर किसी काम से भगवानपुर आए थे। वह बीती देर रात इमलीखेड़ा के लिए वापस लौट रहे थे। इस बीच सोलानीपुल के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में बीटेक चैथे वर्ष के छात्र शिवपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। रोहित को रुड़की के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना पाकर भगवानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को भी मामले से अवगत करा दिया है। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *