19 Oct 2025, Sun

सड़क हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पौड़ी। पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक में मोहनचट्टी-सिलोगी मोटर मार्ग पर बड़ी बिजनी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को बंजारावाला दुर्गा एनक्लेव देहरादून निवासी एक ही परिवार के चार लोग ऑल्टो के-10 से देहरादून से कल्जीखाल की ओर जा रहे थे। मोहनचट्टी-सिलोगी मोटर मार्ग पर बड़ी बिजनी गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

दुर्घटना में ओमप्रकाश (64 वर्ष) पुत्र बृजमोहन, राखी देवी (80 वर्ष) पत्नी मथुरा प्रसाद और साक्षी (18 वर्ष) पुत्री चंद्रप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अंजली (21 वर्ष) पुत्री विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे एम्स ऋषिकेश लाया गया है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला रकेंद्र कठैत ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार से हैं, जो देहरादून से कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *