14 Mar 2025, Fri
मंगलौर (हरिद्वार)। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में आज राजकीय महाविद्यालय मंगलौर (हरिद्वार) में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन किया गया। आज महाविद्यालय प्रागंण से सभी छात्रों के साथ महाविद्यालय परिवार ने प्रभात फेरी निकाली। इस प्रभात फेरी का नेतृत्व प्राचार्य डॉ (कैप्टन) डी0एस0 नेगी ने किया। महाविद्यालय परिसर से क्षेत्र के व्यस्तम अब्दुल कलाम चौक तक ऊँची आवाज में नारे, ’तिरंगा गीत’ लगाते हुए वापस महाविद्यालय प्रागंण पहुॅच कर प्राचार्य ने ध्वजारोहण किया। सभी छात्रों ने हॉल में अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर छात्र श्रवण, रहमान,आकाश एवं छात्रा शबी जेहरा ने देश भक्ति गीत ’मेरा मुल्क’ गाकर पूरे माहौल को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया।छात्र भारत, हन्जला ने भी देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने स्वतन्त्रता व स्वछन्दता के बीच के अन्तर को रेखाकिंत किया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ0 अनुराग ने आज के युग में भारत की प्रगति को विश्व के मानचित्र पर उकेरा। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 तीर्थ प्रकाश ने आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ व इन 75 वर्षो में भारत की प्रगति व विश्व की महाशक्तियों की प्रगति का मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य का अध्यक्षीय उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने इस आजादी को सतत् प्रक्रिया बताया व इसको बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष व समारोहक डॉ0 रचना वत्स ने किया। इस अवसर पर डॉ प्रज्ञा राजवंशी, डॉ0 दीपा शर्मा, डॉ0 कलिका काले, सरमिष्ठा, गीता जोशी, फैजान अली, सूर्य प्रकाश, रोहित, सन्नी, जगपाल एवं छात्र/छात्राओं ने सहयोग दिया।
विद्या मंदिर इंटर कालेज रूड़की में आजादी के उत्सव का आयोजन
रूड़की। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तथा देश की आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रूड़की हरिद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। व्यवस्थापक प्रदीप कुमार सचदेव ने विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालयी छात्रों द्वारा देशभक्ति पूर्ण विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में विद्यालयी छात्रों एवं अभिभावकों  को सम्बोधित करते हुए प्रदीप कुमार सचदेव ने कहा कि भारतीय आजादी के उत्सव पर आप सबको बधाई है। आज देश आजादी के 75 वर्षों का साक्षी बन रहा है। इन 75 वर्षों में देश ने विकास की लंबी यात्रा तय की है। इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय द्वारा भी अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। प्रत्येक भारतीय को इस अमृत काल की नई कार्ययोजना के साथ आगे बढऩे का अवसर मिला है। भारत के उन अमर बलिदानी एवं स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन जिन्होंने देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर किये साथ ही भारत को सुरक्षा की गारंटी देने वाले अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि जिनके संघर्ष और सीमाओं पर सुरक्षा के कारण प्रत्येक भारतीय खुली हवा में जी रहा है।
इस अवसर पर इस वर्ष राज्य हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षाओं में राज्य की वरीयता सूची में पच्चीसवीं रैंक प्राप्त करने वाली शगुन कौशिक एवं अपूर्वा सैनी को विद्यालय की संरक्षक सदस्य अन्नू बंसल हाल निवासी दिल्ली द्वारा अपने ससुर स्वर्गीय हंसराज की पुण्य स्मृति में प्रदत्त छात्रवृत्ति  व्यवस्थापक प्रदीप कुमार सचदेव द्वारा समारोह में प्रदान की गई इसके अलावा विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल, इण्टरमीडिए की परीक्षाओं में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मान अलंकरण से सम्मानित किया गया। के रुप न्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर सैनिकों और पद्म पुरस्कार पाने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया। विद्यालय के संस्थापक सदस्य एवं समाज सेवी अजय सैनी ने अपना आशीर्वचन विद्यालय के छात्रों एवं उपस्थित जन समुदाय को प्रदान किया। नेहा गुप्ता के कुशल प्रबंधन में चले कार्यक्रम में विद्यालयी छात्रों द्वारा देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। कुमारी पूजा गोदियाल ने विद्यालयी छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।  कमल किशोर डुकलान ने कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय में आमंत्रित अतिथि एवं अभिभावकों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *